
कर्नल अजय कोठियाल का गंगोत्री विधानसभा में डोर टू डोर जनसंपर्क।। आज डुंडा गांव में महिलाओं, युवाओ, ग्रामीणों से जनसंपर्क किया। शिक्षा , स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन, बिजली पानी के मुद्दों पर संवाद किया। इससे पहले डुंडा के सैणी में बड़ी संख्या में युवाओ ने कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।। इस अवसर पर पुष्पा चौहान, रजनीकांत सेमवाल, दिनेश सेमवाल, शैलेन्द्र मटूडा, दुर्गेश व्यास, गौरव चौहान, बलवीर रावत, विश्वनाथ राणा, सिद्धार्थ, देव बरमोडा साथ मे रहे।।