
उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा भाजपा राज्य सभा सांसद श्री नरेश बंसल जी पहुंचे उत्तरकाशी।भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं शाल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया भव्य स्वागत।सुबह बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन करने बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा वार्ता की।गंगोत्री विधानसभा के माननीय विधायक श्री सुरेश चौहान जी ने कहा कि भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के इस प्रथम वर्ष में अनेक ऐतिहासिक जनकल्याण के कार्य हुए है,सरकार सबका साथ,सबका विकास और सबके विश्वास के ध्येय के साथ काम कर रही है।श्री नरेश बंसल जी माननीय सांसद महोदय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी दिनरात काम कर देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा करने लिए प्रतिबद्ध है,लेकिन अनेक देश विरोधी शक्तियां दिन रात देश को अपमानित करने का कोई भी समय छोड़ नही रहे हैं।हम सबको सतर्क रहते हुए देश हित का कार्य करते रहना है।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री सतेंद्र राणा जी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी ,कार्यकर्ता उपस्थित रहे।