प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख हैं प्रदीप रमोला
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला काे राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार एंव प्रशस्ति पञ देकर सम्मानित किया गया । रविवार काे काशीपुर मे आयाेजित राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर आयाेजित प्रधानमंञी नरेन्द्र माेदी के वर्चुअल कार्यक्रम के दाैरान प्रदेश के पंचायत राज मंञी सतपाल महाराज द्वारा यह पुरूषकार प्रमुख प्रदीप रमाेला काे दिया गया बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा विकासखंड प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला काे काेविड काल मे बेहतर कार्य करने, पंचायत विकास कार्याें मे बेहतर प्रदर्शन करने तथा निस्वार्थ भाव से क्षेञ की शिक्षा ,स्वास्थ्य , बिजली ,पानी एंव सार्वजनिक विकास कार्याें के लिए लगातार संघर्षरत रहने काे लेकर राष्टीय पंचायत पुरूष्कार के लिए चयनित किया गया था जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा रविवार काे राष्टीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर काशीपुर मे आयाेजित कार्यक्रम के दाैरान प्रदेश के पंचायत राज मंञी सतपाल महाराज द्वारा प्रदीप रमाेला काे पुरूष्कार एंव प्रशस्ति पञ देकर सम्मानित किया गया श्री रमाेला काे राष्ट्रीय पंचायत पुरूष्कार से सम्मानित हाेने पर क्षेञ के जिला पंचायत सदस्याें , क्षेञ पंचायत सदस्याें ,ग्राम प्रधानाें सहित लाेगाें ने खुशी जाहिर की आैर प्रधानमंञी नरेंद्र माेदी एंव पंचायतराज मंञी सतपाल महाराज का आभार जताया श्री प्रमुख रमाेला ने कहा कि यह पुरूष्कार मुझे नही बल्कि क्षेञ की जनता काे मिला है जिन लाेगाें ने उन्हे विकास कार्याें मे अपनी सहभागिता निभाई खुशी जताने वालाें मे जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल, संजू देवी रांगड, रीता राणा, नीलम बिष्ट , पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिह पंवार, मुरारी लाल खंडवाल, ज्येष्ट प्रमुख कामना देवी, कनिष्ट प्रमुख संगीता देवी, क्षेञ पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर आरती देवी, संगीता देवी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष लाेकपाल कंडियाल, चंद्रशेखर पैन्यूली , गाेविंद रावत, सुमेर सिह रावत, सुन्दर सिह रावत, आदि शामिल हैं