देहरादून। उततराखंड रजिस्ट्रार कानून गो संघ का राजस्व परिषद कार्यालय परिसर में धरना दसवें दिन भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि सरकार उनके हक-हकूक के मामले में उदासीनता बरत रही है। समान संवर्ग के बाद भी उनके एक संवर्ग को पदोन्नति मिल रही है, जबकि दूसरे संवर्ग को उपेक्षा ही मिल रही है।
सीएम सेलेकर राजस्व परिषद के अध्यक्ष सहित तमाम बड़े अधिकारियों कोज्ञापन भेजकर उततराखंड रिजस्ट्रार कानून गो संघ ने कहा कि नायब तहसीलदार एवं सहायक भू-लेख अधिकारी केपदों पर पदोन्नति न्याय संगत तरीके सेकी जाए। रजिस्ट्रार कानून गो के पदों का मूल्यांकन करने की भी मांग उठाई गई। साथ ही उनके कार्यालयों में कंप्यूटर आपरेटर कीव्यवस्था की जाए,ताकि जनहित के कार्यों के निस्तरण में तेजी आ सके। संघ ने
ज्ञापन में मांग ठाई गर्द कि तहसीलों के अभिलेखागार में बस्ताबरदार / अनुसेवक की तैनाती की जाए, इससे भू-अभिलेखों के रखरखाव में सुविधा होगी एवं जरूरत पड़ने पर आसानी सेदस्तावेज उपलब्ध कराए जा सकेंगे।
इसकेसाथ हीसंघ ने रजिस्ट्रार कानूनगो को एक माह के अतिरिक्त वेतन अनुमन्य करने की भी मांग की। संगठन का कहना है कि कोरोनाकाल में रजिस्ट्रार कानून गो भी लगातार कोरोना वारियर्स के रूप में काम करते रहे। बावजूद इसके उनके कार्यों का मूल्यांकन अन्य विभागों और अन्य संवर्ग के कर्मचारियों की तरह नहीं किया गया। जिससे वह हतोत्साहित हिैं। संगठन ने शासन से उनकी सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने की मांग की। कहाकि ऐसा नहीं होने पर आंदोलन को और तीव्र किया जाएगा। स्वाभाविक तौर पर इससे विभागीय कामकाज प्रभावित होगा। धरने पर संगठन के प्रांतीय महासचिव मनोज पांडेय, जगेंद्र चौान,मोहन सिंह रावत,गंगा प्रसाद पेटवाल, मधुकर जैन सहितउेहरादूनऔैर हरिद्वार के सभी रजिस्ट्रार कानून गो उपस्थितथे।