उत्तरप्रदेशशिक्षा

बोली और रीति-रिवाजों को संरक्षित करने पर जोर

देहरादून। सांस्कृतिक स्रोत प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली की ओर से प्रशिक्षित होकर के आये स्वर्गीय महिमानंद नौटियाल अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जिब्या कोटधार उत्तरकाशी के अध्यापक सोहन लाल गौड़ तथा शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गांव जौनपुर टिहरी गढ़वाल के अध्यापक मदन मोहन सेमवाल ने राज्य स्थापना दिवस पर विद्यालय में उत्तराखंड की संस्कृति के सरंक्षण के बारे में जानकारी दी।

कहा कि बोली और रीति-रिवाजों को भावी पीढ़ी को प्रेषित करने से ही उनका सरंक्षण कियाजासकता है। इसके लिए बहुत सुंदर कार्यक्रम विद्यालय में हुए। छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया ।साथ ही सी0सी0आर0टी द्वारा दी गई सामग्री को विद्यालय के पुस्तकालय में दी गई। जिससे की छात्र/छात्रों को भी इस लाभ मिल सके। ।विद्यालय के प्रधानचार्य ओम प्रकाश प्रजापति, व पुस्तकालय प्रभारी सिंह लीगवालएवं शिक्षक साथी कमलेश सकलानी, अतुल चंद रमोला, श्याम लाल शाह, सुधरी शर्मा, विनयकुमार धस्माना, राकेश नेगी, रजनी बहुगणा,सुमन कुमारी ,लाजवंती चौहान, सुषमा उनियाल, हिमानी रमोला, सीमा आर्य ,पल्वी शर्मा, कार्यलय से कुमार शर्मा, रोहित पांडेय, डॉ0हीमाशु, कमल सिंह सजवाण ,पी0टी0ये0 अध्यक्ष विनोद उनियाल ने उक्त कार्यक्रम में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button