![](https://sarthakprayash.com/wp-content/uploads/2023/05/c37d7fd3-182d-4a95-b8ea-67df28584c43-780x470.jpg)
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून में अमर शहीद वीर केसरी चंद का उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। प्राचार्य कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में स्टाफ ने अमर शहीद केसरी चंद के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने उनकी शहादत को याद करते हुए कहा कि जौनसार-बावर के इस वीर सपूत ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देकर अपने बलिदान को स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करा दिया। नेता जी सुभाष चंद्र बोस के नारे “तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूंगा” से प्रभावित होकर वे आजाद हिन्द फौज में शामिल हो गये थे। मात्र 24 वर्ष 6 माह की अल्प आयु में ही उन्होंने देश भक्ति की अद्भुत मिसाल प्रस्तुत की। उनके बलिदान से उत्तराखंड और जौनसार-बावर का मान बढ़ा है। इस मौके पर मीडिया प्रभारी डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.श्याम कुमार, डा.जयश्री थपलियाल,डा.पवन भट्ट, अंकुर शर्मा,रोशन बख्श, अर्जुन रावत व गौरव राठौर आदि ने वीर केसरी चंद का भावपूर्ण स्मरण कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये।