बचाव एवं राहत कार्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है- माला राज्य लक्ष्मी शाह


उत्तरकाशी: टिहरी लोकसभा संासद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह ने उत्तरकाशी जनपद के धराली में आई भीषण प्राकृतिक आपदा में हताहत हुई व्यक्तियों एवं उनके परिजनों की प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों की शीघ्र कुशलता हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि हम सम्बंधित अधिकारियों, जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। एस डी आर एफ और एन डी आर एफ के अधिकारियों से भी संपर्क किया। उन्हें भी त्वरित कार्यवाही के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग को भी मोबाइल टीमों के साथ और अस्पताल में उचित व्यवस्था बनाए रखने के साथ तैयार किया गया ।
आदरणीय प्रधानमंत्री #श्रीनरेंद्रमोदीजी और आदरणीय गृहमंत्री #श्रीअमितशाहजी ने भी फोन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री #श्रीपुष्करसिंह धामी जी को इस दुखद घटना पर राहत एवं बचाव कार्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है । साथ ही लगातार निगरानी बनाये हुऐ हैं।
मैं इस संकट की घड़ी में स्थानीय लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं और आप जनमानस से भी अपील करती हूं, कि वे भी इस आपदा की दुःखद घड़ी में राहत एवं बचाव कार्यों में जुट कर प्रभावितों तक हर संभव मदद पहुंचाएं।
यह समय आपदा प्रभावित लोगों को उचित स्थान पर पहुंचाने और सहयोग करने का है।