टिहरी। 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते दो शातिर अभियुक्त वाहन सहित टिहरी पुलिस की गिरफ्त में।
एसएसपी टिहरी श्रीमती तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मुनीकीरेती पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तों से चौकी तपोवन बैरियर के पास से कार सं0 14 2278 (क्रेटा) में लगभग 03 पेटी (34 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की परिवहन करते गिरफ्तार किया गया है।
मादक पदार्थों के विरुद्ध टिहरी पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
नाम पता अभियुक्त
1.अभिषेक पयाल पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी उपला तपोवन,मुनीकीरेती, टिहरी गढ़वाल उम्र (24 वर्ष)
2. आदित्य भंडारी पुत्र दिलबर भंडारी निवासी उपरोक्त उम्र ( 21वर्ष)।
पुलिस टीम
1-उ0प0 सत्येंद्र भंडारी
2-कां0 53 हीरालाल
4-कां0 52 आशीष गुड़ियाल, थाना मुनिकीरेती