उत्तराखंडराजनीति

कर्नल कोठियाल का पर्चा रद्द होने की तैरती रही अफवाह

समर्थक बोले कर्नल की लोकप्रियता से पस्त विरोधी दल कर रहें हैं दुष्प्रचार।

उत्तरकाशी। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल का पर्चा रद्द होने की खबर दिन भर हवा में तैरती रही। माना जा रहा है कि इस अफवाह को विरोधी दलों की ओर से फैलाया गया हालांकी पर्चा रद्द होने की खबर निराधार थी। कर्नल कोठियाल ने मंगलवार को भी विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। कोठियाल समर्थकों को कहना है कि कर्नल साहब की बड़ती लोकप्रियता से विरोधी पस्त होकर ऐसी अफवाह फैला रहें हैं। उन्होंने कहा की कर्नल कोठियाल ने हर रण में जीत हासिल की है, चुनावी युद्ध में भी वह अजय रहते हुए विजय पांयेंगे।

कर्नल अजय कोठियाल का गंगोत्री विधानसभा में डोर टू डोर जनसंपर्क।। आज डुंडा गांव में महिलाओं, युवाओ, ग्रामीणों से जनसंपर्क किया। शिक्षा , स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन, बिजली पानी के मुद्दों पर संवाद किया। इससे पहले डुंडा के सैणी में बड़ी संख्या में युवाओ ने कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।। इस अवसर पर पुष्पा चौहान, रजनीकांत सेमवाल, दिनेश सेमवाल, शैलेन्द्र मटूडा, दुर्गेश व्यास, गौरव चौहान, बलवीर रावत, विश्वनाथ राणा, सिद्धार्थ, देव बरमोडा साथ मे रहे।।

ग्राम कवां , खरवा चांदपुर में कर्नल अजय कोठियाल जी का door to door जनसंपर्क ।।

आज गंगोत्री विधानसभा के ग्राम कंवा में कर्नल कोठियाल जी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।। युवाओँ, महिलाओं, बुजुर्गों ने इस बार कोठियाल जी को जीताने के लिये संकल्प लिया है।। इस अवसर पर पुष्पा चौहान, रजनीकांत सेमवाल, दिनेश सेमवाल, शैलेन्द्र मटूडा भ्रमण में रहे।।

आज गंगोत्री विधानसभा के ग्राम कंवा में कर्नल कोठियाल जी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।। युवाओँ, महिलाओं, बुजुर्गों ने इस बार कोठियाल जी को जीताने के लिये संकल्प लिया है।। इस अवसर पर पुष्पा चौहान, रजनीकांत सेमवाल, दिनेश सेमवाल, शैलेन्द्र मटूडा भ्रमण में रहे।।

वरुणा घाटी के ग्राम खरवां में बारिश में भी डोर टू डोर कर्नल अजय कोठियाल जी का जनसंपर्क आज जारी रहा।।
आज गंगोत्री विधानसभा के वाल्मीकि बस्ती, घराट मोहल्ला, ताँबाखानी की जनता से door to door कर्नल कोठियाल जी संग जनसंपर्क किया। पिछले 21 सालों से कांग्रेस bjp में वाल्मीकि समाज, दलित समाज, सफाई मजदूर वर्ग का केवल शोषण किया।। वाल्मीकि बस्ती,घराट मोहल्ला, तांबा खानी में आज भी हालत वही है जो पहले 21 साल पूर्व में थी।। इन सरकारों ने वोट के रूप में इनका इस्तेमाल किया है है प्रत्यक्ष दिखाई पड़ता है जब यहां पानी भराव की समस्या,टूटा फूटा सामुदायिक भवन, बच्चों को रोजगार के अवसर प्रदान करने की कोई जानकारी या व्यवस्था नही करवाना, दूषित माहौल में रहने के लिये लाचार, सरकारी विभाग में सफाई कर्मचारियों की भर्ती नही, रिक्त पदों की विज्ञप्ति नही करना, नगरपालिका में संविदा में ही सफाई कर्मचारियों का शोषण जैसी कई समस्यओं से इन राष्ट्रीय पार्टियों की पोल खोली।। चुनाव में शराब के माध्यम से बरगलाना इन पार्टियों ने हमेशा ईस्तेमाल किया है।। लेकिन अब सब झाड़ू पर बटन दबाकर कर्नल अजय कोठियाल को भारी मतों से जिताकर सभी ने मन बना लिया है।। एक मौका कोठियाल को।। गंगोत्री विधानसभा।।
आज कर्नल अजय कोठियाल धनारी भ्रमण में पहले बड़े गांव पुजार गांव में पहुँचे। भगवान सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में जनता को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पलायन, बिजली पानी के बारे में बात रखी।। इस अवसर पर दिनेश सेमवाल, पुष्पा चौहान, शैलेन्द्र मटूड़ा, दीपेंद्र पंवार, साथ रहे।।
इसके बाद गवाना, ड्यूलि, कोटि, किरूण, मंजकोट में भ्रमण होगा।।
धनारी पट्टी के पुजार गांव, गवाना, ड्यूलि, भाट गांव, किरूँण, कोटी, पिपली बाजार, मंजकोट में कर्नल अजय कोठियाल का जन संपर्क।। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार इस समय गंगोत्री विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ रहे है।। धनारी भ्रमण में पुष्पा चौहान, दिनेश सेमवाल, दीपेंद्र पंवार, शैलेन्द्र मटूड़ा, दुर्गेश व्यास, विश्वनाथ राणा, राजा मटूड़ा शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button