वेदांग बिष्ट
देहरादून। सहकार भारती उत्तराखंड,महानगर देहरादून के प्रतिनिधिमंडल ने रिंग रोड में सांस्कृतिक मेले में स्वयं सहायता समूह के उतपादों की जानकारी ली। उन्होंने उत्तराखण्ड के जैविक उत्पादों को स्वास्थय की द्रष्टी से भी अहम बताया।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सहकार भारती के महानगर अध्यक्ष मणी राम नौटियाल, नरेश चन्द्र कुलाश्री, नत्थी सिंह राणा एवं डा० हरीश रावत सम्मिलित थे, रायपुर रिंग रोड देहरादून में लगे सांस्कृतिक मेले में उत्तराखण्ड के विभिन्न सहकारिता समूहों के जैविक उत्पादों, इनसे बने ब्यंजनों, गृह उपयोगी वस्तुओं एवं कृषि यंत्रों के विभिन्न स्टालों का भ्रमण कर सम्बन्धित समूहों के नियोजकों से उत्पादों एवं उनके उद्यम से जुड़े रोजगार में लोगों की संख्या के बारे में जानकारी हासिल की गई। चर्चा के दौरान समूहों के लोगों द्वारा इन ब्यवसायों की विभिन्न समस्याओं के साथ उत्पादों के मार्केटिंग को सबसे बड़ी समस्या बताया गया। सहकार भारती के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा इन समूहों को सहकार भारती उत्तराखंड के साथ जुड़कर कारोबार में उन्नति के लाभों के बारे में जानकारी दी गई।