बेटे की शादी में काॅकटेल पार्टी वर्जित करने पर साैणी देवी को किया सम्मानित
प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी ओण की भेलुंता गांव निवासी साैणी देवी ने अपने पुत्र अजय की मेहंदी एवं शादी समारोह में काॅकटेल पार्टी वर्जित करने पर प्रतापनगर नागरिक सम्मान द्वारा उन्हे सम्मानित किया गया।
भेलुंता गांव में आयोजित नशा मुक्त शादी समारोह में मेहमानों को शराब की जगह जूस एवं चिकन मांस की जगह अर्से एवं काली दाल के पकोड़े परोसे गये। शादी कार्ड में पहले से ही चस्पा नशामुक्त मेहंदी एवं शादी समारोह के अवसर पर प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच द्वारा गांव में सम्मान समाराेह आयाेजित किया गया।
सम्मान समाराेह के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ,मंच के पट्टी संयाेजक राकेश थलवाल ,व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्धवीर राणा, काेषाध्यक्ष केदार बिष्ट ने साैणी देवी ,दूल्हे राजा अजय एवं दूल्हे की बहन नीलम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र भेंट किया। ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला ने कहा कि भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए मेहंदी एवं शादी समाराेह सहित अन्य आयोजनों में शराब के प्रचलन पर पूर्ण रूप से पाबंदी होनी चाहिए।
उन्होंने भेलुंता जैसे सबसे बडी आबादी वाले गांव में नशा मुक्त शादी समाराेह आयाेजित करने पर साैणी देवी की प्रशंसा की नागरिक सम्मान मंच के पट्टी संयाेजक राकेश थलवाल एवं उपाध्यक्ष युद्धवीर राणा ने कहा कि मंच द्वारा फरवरी से शुरू की नशामुक्ति मेहंदी एवं शादी समाराेह की मुहिम से अब तक क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव में मंच के साथ जुड चुके है।
मंच का प्रयास है कि जिस तरह से बलि प्रथा, बाल विवाह एवं अन्य प्रथा बंद हुए हैं। उसी तरह धीरे धीरे शराब का प्रचलन भी बंद होगा इस अवसर पर नागरिक सम्मान मंच के काेषाध्यक्ष केदार बिष्ट ,युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल जोशी ,प्रवीण पंवार, शक्ति प्रसाद जोशी, विशेश्वर प्रसाद सेमवाल ,प्रदीप सेमवाल आदि मौजूद थे।