
सांस्कृतिक प्रोग्राम में मुख्य अतिथि अतिथि पुलिस कप्तान थे।वा बिसस्टि अतिथि के तौर पर SDM थे । उत्तरकाशी के 11स्कु ल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम में हिस्सा लिया जिसमें कि तीन स्कूल के बच्चों ने प्रथम स्थान पायनियर इंटरनेशनल स्कूल ने लिया,दूसरा स्थान सहारा कृष्ण अकैडमी ने लिया,तीसरा स्थान अल्पाइन पब्लिक स्कूल इस अवसर पर समिति के संरक्षक मेजर आर एस जमनाल वा मेला अध्यक्ष सूबेदार मेजर बलदेव सिंह वर्णवाल, वा हवालदार सुरेन्द्र नौथानी,जयानंद जोशी, खुसपाल सिंह , हवालदार जयबीर सिंह राणा बा वा समिति के समस्त पदाधिकारियो मोजूद रहे ।