
उत्तरकाशी 27मार्च विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर सृष्टि रंगमंडल उत्तरकाशी द्वारा मुक्ताकाशी मंच (रीवर फ्रंट पार्क) पुलिस लाइन ज्ञानसू में गीत व नाट्य संवाद की प्रस्तुति दी गई। दिनेश भट्ट ने नाट्य उत्पत्ति के बारे में बताया । कार्यक्रम का शुभारंभ मांगलगीत से हुआ। मुख्य अतिथि शिव रतन सिंह रावत ने विश्व रंगमंच दिवस क्यों मनाया जाता है विषय पर प्रकाश डालते हुए नाटक समाज के लिए कितना महत्वपूर्ण है पर अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम में मुख्य गायक रुद्रांश व दीपक नौटियाल के अलावा अनूप,सीता, सारिका,मनजीत, सौरभ ने अपनी भूमिका बखूबी निभा कर दर्शकों की तालियां बटोरने में कामयाब रहे ।
स्वागत गीत संगीतकार श्री शेखर नौटियाल ने संगीतवद किया तथा शराब के दुष्प्रभाव पर श्री जागेश्वर जोशी द्वारा लिखित गढवाली नाटक “आन्दोलन शुरू” का मंचन किया गया ।