हिमालय बचाओ अभियान के अंतर्गत ‘हिमालय प्रतिज्ञा’ ली गई
8 सितंबर, कर्णप्रयाग : महाविद्यालय में युवा पर्यटन क्लब के तत्वावधान में हिमालय बचाओ अभियान के अंतर्गत ‘हिमालय प्रतिज्ञा’ ली गई। प्राचार्य प्रो. के.एल.तलवाड़ ने ‘हिमालय प्रतिज्ञा’ दिलवाते हुए कहा कि “हिमालय हमारे देश का मस्तक है। विराट पर्वतराज दुनिया के बड़े भूभाग के लिए जलवायु,जन-जीवन और पर्यावरण का आधार है।इसके गगनचुंबी शिखर हमें नई ऊंचाई छूने की प्रेरणा देते हैं। मैं प्रतिज्ञा करता हूं/करती हूं कि मैं हिमालय की रक्षा का हरसंभव प्रयत्न करूंगा/करूंगी। ऐसा कोई काम नहीं करूंगा/करूंगी,जिससे हिमालय को नुकसान पहुंचता हो।” इस अवसर पर युवा पर्यटन क्लब के संयोजक डा. मदन लाल शर्मा,सह संयोजक डा.के.आर.डंगवाल व डा.मृगांक मलासी सहित समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।