राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में विज्ञान सांगोष्ठी का आयोजन किया गया
श्री अन्न,मिलेट्स एक सुपर फ़ूड विषय पर राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में विज्ञान सांगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिला मुख्यालय उत्तरकाशी सहित भटवाड़ी ब्लॉक 20 राजकीय इंटर कॉलेज एवं हाईस्कूल के छात्र छात्राओं सहित विज्ञान के गाइड टीचर्स ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य बी एस राणा एवं जीजीआईसी की प्रधानाचार्या रेनू शाह उपस्थित रहे l
कार्यक्रम के संचालक विज्ञान समन्वयक लोकेन्द्र परमार ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 2023 को अंतराष्ट्रीय मिलेट वर्ष मनाया जा रहा है इस वर्ष छात्रों के लिए विज्ञान सांगोष्ठी का विषय ” श्री अन्न -एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भांति आहार ” रखा गया है, इस विषय पर आयोजित लिखित परीक्षा, व्याख्यान एवं मिखिक परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमे कु आकृति पोखरियाल जीआइसी नेताला, कु दिया रावत जीआईसी गोरशाली, कु अवंतिका राजकीय हाईस्कूल मल्ला ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया,
उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि मिलेट्स का उपयोग कर हम आधुनिक बिमारियों जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि के खतरे से बच सकते है साथ ही इससे किसानो को भी फायदा होगा और जैविक और परंपरागत कृषि को बढ़ावा मिलेगा l कार्यक्रम में डा बी एस असवाल, जगत चौहान, सतेंद्र नौटियाल निर्णायक रहे तथा मनीष सेमवाल, मनोज सेमवाल, सुनील सेमवाल, जयनारायण, हिमांशु भारती,निर्मल चमोली, हरीश बलोनी, नंदकिशोर नौटियाल, सीमा व्यास, ज्योति नौटियाल,स्वाती रावत, रेनू जुयाल, राजश्री असवाल, विनीता बिष्ट, सुनीता भंडारी, दिलप्रीत, एवं जयाअनंत उनियाल आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया