
विजयपाल सिंह मखलोगा
उत्तरकाशी शहर को मिली बस अड्डे की सौगात, विधायक गंगोत्री श्री सुरेश चौहान तथा जिला अधिकारी श्री अभिषेक रुहेला ने किया भूमि पूजन। आज सुबह ११ बजे जिओ ग्रिड वॉल उत्तरकाशी के समीप बहुमंजिला बस अड्डे के निर्माण का कार्य माननीय विधायक गंगोत्री श्री सुरेश चौहान जी तथा जिला अधिकारी श्री अभिषेक रुहेला जी ने भूमि पूजन कर आरंभ करवाया।वर्षों से बस अड्डे की बाट जोह रहे जिला मुख्यालय को आखिरकार माननीय विधायक गंगोत्री के अथक प्रयासों से तथा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी द्वारा निर्माण के लिए एक बड़ी धनराशि अवमुक्त किए जाने के बाद ही संभव हो सका है,समस्त जनपद वासी अपने नेताओं का आभार प्रकट करते हैं।

माननीय विधायक जी ने कहा कि कार्यदाई संस्था पेयजल निगम को समय पर गुणवत्ता परक कार्य पूर्ण करने के लिए दिनरात काम करना होगा,इसके लिए उन्हें जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी उपलब्ध करा दी जाएगी।लिसा डिपो की तरफ भी लोगों को सहयोग करना होगा तभी एक भव्य बस अड्डा तैयार हो सकेगा।इस अवसर पर श्री रमेश सेमवाल नगर पालिका अध्यक्ष,श्री विक्रम रावत को ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष,श्री पृथ्वीपाल सिंह प्रभारी जिला अधिकारी श्री चंदन पंवार,श्रीमती ललिता सेमवाल श्रीमती उषा भट्ट ,श्री लोकेंद्र बिष्ट,श्री देशराज बिष्ट,श्री सूरत गुसाई,श्री अजीयपाल पंवार सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।