वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुड़ियाल का किया स्वागत
उत्तरकाशी: आज विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा उत्तरकाशी के जाने-माने पत्रकारिता से सेवानिवृत्त वर्तमान में देहरादून में रहते हैं ऐसे महान रमेश कुड़ियाल जी का स्वागत समिति के कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह नेगी साहब अन्य समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।
रमेश कुडियाल अमर अमर उजाला, स्वतंत्र भारत जैसे अखबारों में वरिष्ठ उपसंपादक के रूप में टिहरी, देहरादून, लखनऊ, मुरादाबाद, दिल्ली, और बनारस में कार्य किया। बनारस से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली। दक्षिण एशियाई देशों के सम्मेलन में ढाका में प्रतिभाग किया। कई कविता संग्रह एवं उपन्यास प्रकाशित किये। रमेश कुडियाल जी की शिक्षा दीक्षा उत्तरकाशी में हूई अपने राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी में पूर्व महासचिव छात्रसंघ भी रहे।