जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय को प्रतापनगर क्षेत्र के अस्पतालों से संबंधित मांग पत्र प्रेषित किया
आज़ व्यापार मंडल के व्यापारियों द्वारा जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय को प्रतापनगर क्षेत्र के अस्पतालों से संबंधित मांग पत्र प्रेषित किया गया तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष युद्वीर सिंह राणा जी के द्वारा सीएमओ साहब को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया बरिस्टराज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पवार ने सीएमओ साहब को माला पहना करके स्वागत किया मांग पत्र देने वालों में वरिष्ठ व्यापारी दर्शन सिंह पोखरियाल जी सुंदर सिंह पवार जी पूर्व सैनिक विजय राणा जी निखिल चौहान जी जगमोहन नेगी जी श्री उदय रावत जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री परी रावत जी पूर्व सभासद के द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के बारे में सीएमओ साहब को जानकारी अवगत कराई गई और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लमगांव में फार्मासिस्ट की नियुक्ति से संबंधित ज्ञायपन सोपा गया लंबगांव नोगर चोंड में एकश्रामशीन आदि के बारे में सी यम ओ साहब को अवगत कराया गया जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा प्रतिनिधि मंडल को अस्वस्थ किया गया है की आपकी सभी मांग पत्रो पर अवश्य जल्दी से जल्दी कारवाई किजाएगी सीएमओ साहब के स्वागत में प्रताप नगर क्षेत्र के फार्मासिस्टों के द्वारा भी स्वागत किया गया डॉक्टर कुलभूषण त्यागी प्रभारी प्रताप नगर डॉक्टर गब्बर सिंह बिष्ट जी श्री धनपाल सिंह राणा जी श्री हर्ष मणि नौटियाल जी लक्ष्मण सिंह बिष्ट जी सुनील पैन्यूली जी एवं समस्त स्टाफ गण मौजूद थे