सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड के प्रदेश कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड के प्रदेश कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किये गए l
1-प्रान्तीय अधिवेशन दिसम्बर माह 2025 के अन्तिम सप्ताह में कराये जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
2-प्रदेश की डेलीगेट संशोधन सूची के लिए दिनांक 13-12-2025 से दिनांक 15-12- 2025 तक (तीन दिन) देहरादून महानगर के सदस्यों द्वारा दावे/प्रति दावे का समय प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक निर्धारित किया गया है।सम्बन्धित सदस्य सूचना ग्रहण करें।
3-दिनांक 16-12-2025 को प्रातः11 बजे तक प्रदेश के निर्वाचन की अन्तिम प्रतिनिधि (डेलीगेट) सूची जारी कर दी जायेगी।इस सूची के आधार पर प्रान्तीय निर्वाचन होगा।
4-प्रान्तीय अधिवेशन की अन्तिम तैयारी के लिए प्रदेश कार्य समिति की बैठक पुनः दिनांक 15-12-2025 प्रात:11-30 बजे प्रदेश कार्यालय में आहूत की गयी है।
बैठक में विरेंद्र सिंह कृषाली,चन्द्र प्रकाश,आर.एस परिहार,आर.एस.विरोरिया,जबर सिंह पंवार,कुसुम लता शर्मा, एम.एस.गुसांई, हृदय राम सेमवाल,जगदीश प्रसाद रतूडी,एम.एस. रावत,बी.आर. कोहली आदि मौजूद रहे।




