othersuttarakhand cmउत्तराखंडसामाजिक

महिला दिवस पर सात महिलाए सम्मानित

सीनियर सिटीजन सोसायटी प्रेमनगर में हुआ आयोजन

देहरादून। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के विकास यात्रा उनके अधिकारों पर चर्चा का अवसर देती है।
यह जेंडर असमानता का प्रतिरोध कर आगे बढ़ने का अवसर है।
यह बात प्रेमनगर में सीनियर सिटीजन सोसायटी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओ ‘ ने कही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी एवं सैनिक कल्याण विभाग की प्रशासनिक अधिकारी मकानी नेगी भंडारी ने कहा कि अब गैर बराबरी का विचार टूट रहा है। महिलाएं आगे बढ़ रही है।उनको हर क्षेत्र में अवसर मिल रहे हैं।
मुख्य वक्ता . नजमा प्रवीन ने महिला दिवस को लेकर जानकारी दी।
कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए खुद भी प्रयास करने चाहिए। उन्होंने आगे बढ़ने के लिए शिक्षा और शिक्षित होने पर जोर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय विद्यालय संगठन की पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर डा0 लालिमा वर्मा ने अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने कहा कि महिलाएं और पुरुष एक ही गाड़ी के दो पहिये हैं। जब दोनों समान रूप से चलेंगे तो समाज आगे बढ़ेगा। विशिष्ठ अतिथि मंजुला शर्मा ने कहा कि आगे बढ़ने की कोई उम्र नहीं होती उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि रिटायरमेंट के बाद उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेल रही है
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की महिलाओं ने तो अपने संघर्षों से इतिहास लिखा है।
प्रेमनगर की थाना इंचार्ज निधि डबराल ने साइबर क्राइम से सावधान रहने का आग्रह किया।
साथ ही कहा कि पुलिस हमेशा समाज हित में खड़ी है।
पूर्व शिक्षिका अमिता मैठाणी ने महिला दिवस और उसकी थीम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सरिता कुड़ियाल एवं सोसायटी के सचिव गुलशन माकिन ने किया।
इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष अवतार कृष्ण कौल, कै, एच,पी पुरोहित ‘ अशोक कुमार
अर्जुन कोहली एसके चेनला जीएल पाहवा एसएस गुप्ता एससी डंगवाल , संतोष थापा, बीवी कौल डिसी ध्यानी सोमनाथ गिरोटी अश्विनी खुराना सूरज भारिया भरत भूषण श्रवण चक्रवर्ती ‘ ‘
डा० खेमचंद्र कौशल लक्ष्मी डयूडी , वैष्णवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इन महिलाओं का किया किया गया .

शिव बाला मित्तल रामविहार
अमिता मैठाणी रामविहार
गरिमा वैभव विहार देहरादून
नजमा प्रवीन प्रेमनगर
पारूल विश्नोई प्रेमनगर
डा लालिमा वर्मा प्रेमनगर
निधि डबराल एसआई प्रेमनगर
आदि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button