लंबगांव। अमर शहीद हमीर पोखरियाल की पुण्य-तिथि पर राइका श्रीकालखाल उत्तरकाशी में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी | वीर शहीद की स्मृति में विद्यालय परिसर में पौध-रोपण किया गया |
विदित हो कि विद्यालय का नवीन परिवर्तित नाम शहीद हमीर सिंह पोखरियाल रा.इ.का. श्रीकालखाल घोषित हो गया है | वीर हमीर की याद में शहीद-दिवस/सप्ताह मनाया जा रहा है | इस आयोजन के संयोजक शिक्षक सुरक्षा रावत एवं राकेश भट्ट ने बताया कि इस दौरान विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी | छात्र- छात्राओं द्वारा इसमें प्रतिभाग के लिए ऑफलाइन/ ऑनलाइन दोनों माध्यम मान्य हैं | हमीर की स्मृति में निबंध, भाषण, चित्रकला एवं देश भक्ति गायन प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं हैं |
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त ) को हमीर का जन्मदिन भी है | उस दिन सम्मान-समारोह में विजेताओं को पुरूस्कृत किया जायेगा | प्रधानाचार्या रामपति के के अनुसार बच्चे, अभिभावक एवं विद्यालय परिवार ख़ासे उत्साहित हैं |
इस अवसर पर बिजेन्द्र बिष्ट, बलवीर रावत,नंदकिशोर नौटियाल,कुलदीप पंवार,रमेश सिंह,प्रवीन असवाल,अनुराधा, गैरोला,मकानी,पूजा नेगी,रामपति, राकेश भट्ट और सुरक्षा रावत मौजूद रहे।