
धराली आपदा पीड़ितों के लिए जहाँ सरकारी ,गैर सरकारी सामाजिक संगठन, कॉर्पोरेट घराने दिन रात मेहनत कर और दिल खोल कर अपना योगदान दे रहे हैं वहीं श्री गुरु राम राय दरवार ने भी आपदा पीड़ितों के घावो पर मरहम लगाने का काम किया। दरवार साहब के महंत जी ने अपनी सभी संस्थाओ को निर्देश दिये हैं की वे धराली आपदा पीड़ितों को निशुल्क सुविधा प्रदान करेंगे, साथ ही आपदा पीड़ितों के लिए दो ट्रक जरूरी सामाग्री जैसे LPG गैस , कंबल , खाद्यान सामाग्री जिला प्रशासन को सौपी ।