
चिन्यालीसौड़ पट्टी गमरी के ग्राम सभा तुल्याड़ा में प्रख्यात कथा वक्ता एवम श्रीमद् भागवत कथा के मर्मज्ञ श्री गोपाल मणी की श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । पांचवें दिन की कथा में कथा श्रवण को 99 वर्षीय श्रीमती शांता देवी पत्नी स्व श्री चंद्र मोहन नौटियाल जी ग्राम तुल्याडा के निवासी पूज्य श्री गोपाल मणि जी के द्वारा मंच में पहुंचने पर शांता देवी 99 वर्षीय का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और बताया गया हमारे गवरी पट्टी क्षेत्र में श्री रोशन लाल जी की माताजी को 100 बरस होने जा रहे हैं इस पीढ़ी में 100 वर्ष कौन जी रहा है यही भगवान की कृपा है। उसके बाद संत श्री गोपाल मणि महाराज जी के द्वारा युवा प्रगतिशील किसान बालकराम नौटियाल की वैष्णवी कृषि फार्म हाउस का निरीक्षण किया और फार्म में चल रही विभिन्न एक्टिविटी अनार, नींबू , स्ट्रॉबेरी की खेती खासकर गेंदा फूलों की खेती टमाटर की खेती फूलगोभी नई प्रजाति थाईलैंड खीरा रिसर्च खेती अन्य कई सारे कृषि बागवानी के कार्य देखें तो संत श्री गोपाल मणि जी के द्वारा बालकरामनौटियाल की सराहना की और कहा कि ऐसे ही युवकों की पहाड़ों में अत्यंत आवश्यकता है तभी हमारा पलायन रुक सकता है संत श्री गोपाल मणि जी के द्वारा बालक राम को पूछा गया कि आपने कृषि बागवानी को ही क्यूं चुना तो नौटियाल जी ने बताया मुझे पेड़ पौधों से प्यार है मुझे बचपन से फूल पेड़ों से काफी लगाव था दादा की आशीर्वाद व पिताजी की प्रेरणा से मैने इस कार्य को अपनाया है।