![](https://sarthakprayash.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220805-WA0115-780x470.jpg)
नगर पंचायत लंबगांव द्वारा शुक्रवार काे स्थानीय बाजार लंबगांव मे प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक काे लेकर सघन रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे अधिशासी अधिकारी गुरदीप लाल आर्य द्वारा दाे दुकानदाराें काे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयाेग करते हुये पकडा गया, पकडे गये दाेनाें व्यापारियाें से 700 साै रूपये अर्थदंड वसूल करके भविष्य मे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयाेग न करने की सख्त चेतावनी दी गयी चेंकिंग के दाैरान अधिशासी अधिकारी ने सभी व्यापारियाें से बीमारियाें से बचने के लिए चाेरी छिपे भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयाेग न करने का आहवान किया चेंकिंग अभियान मे राजेंद्र सिह , संबीर रमाेला आदि शामिल थे।