वर्ष 2024 में ‘गुफ़्तगू’ के छह कार्यक्रम हुए

– 15 जनवरी 2024 को ‘वैश्विक शिक्षा परिवेश में भारत’ विषय पर संगोष्ठी और कवि सम्मेलन-मुशायरा। अमेरिकी साहित्यकार धनंजय कुमार की मौजूदगी में।
-10 मार्च: 21वीं सदी के इलाहाबादी, भाग-2 का विमोचन केरल के तत्कालीन राज्यपाल महामहिम आरिफ़ मोहम्मद ख़ान के हाथ। डॉ. इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी की इस किताब में शामिल सभी 126 लोगों का सम्मान।
– 13 जून को डाक कर्मचारी संघ के नेता स्वर्गीय एम.पी. सिंह की याद में कवि सम्मेलन और मुशायरा।
– 21 जुलाई को ‘गुफ़्तगू’ के 22 वर्ष पूरे होने पर पुस्तक ‘गुफ़्तगू के 22 वर्ष’ का विमोचन केरल के तत्कालीन राज्यपाल महामहिम आरिफ़ मोहम्मद ख़ान के हाथ से।
– 20 अक्तूबर को पुस्तक ‘अनिल मानव के चुनिन्दा अशआर’ का विमोचन और मुशायरा।
– 26 दिसंबर को ‘बुद्धिसेन शर्मा जन्मोत्सव-2024’ का आयोजन। इसके अंतर्गत पांच लोगों को बुद्धिसेन शर्मा अवार्ड और कवि सम्मेलन।
– 17 दिसंबर को ‘गुफ़्तगू साहित्य समारोह-2024’ के तहत विभिन्न क्षेत्रा में बेहतर काम करने वाले साहित्यकारों, पत्रकारों, खिलाड़ियों और अधिवक्ताओं का सम्मान। फिल्म निर्माता-निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की मौजूदगी में।