उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन के प्रांतीय महामंत्री रमेश बिंजोला ने बुधवार को बुलाई आपातकालीन बैठक
देहरादून : उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन के प्रांतीय महामंत्री रमेश बिंजोला द्वारा समस्त प्रांती पदाधिकारियों/कार्यसमिति सदस्यों/कुमाऊ मंडल एवम् गढ़वाल मंडल के मंडलीय अध्यक्ष/महामंत्री/कार्यसमिति सदस्य/शाखा अध्यक्ष/सचिव/साधारण सदस्यों को अवगत कराना है कि उत्तराखंड सरकार एवम् सासन द्वारा समस्त क्षेत्र की जलापूर्ति नगरनिकायो को देने का निर्णय हो चुका है जिस हेतु कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित रखने हेतु दिनांक —28/06/2023 को मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय देहरादून में समय 12:00 PM बजे एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मुख्य रूप से उत्तराखंड जल संस्थान एवम् जल निगम का एकीकरण एवम् राजकीयकरण को लेकर संगठन माननीय मुख्यमंत्री जी एवम् सचिव पेयजल को भी ज्ञापन दे चुका है!
उत्तराखंड सरकार/सासन को भली भांति अवगत है कि उत्तराखंड जल संस्थान का गठन 2/10/1975 में होने के फल स्वरूप उत्तराखंड की जनता को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति कर्मचारियों/अधिकारियों के प्रयास से करता आ रहा है तथा अपने स्वयं के संसाधनों से कर्मचारियों/अधिकारियों के वेतन/भत्ते/पेंशन का भुगतान करता आ रहा है। अतः आगामी बैठक दिनांक— 28/06/2023 को उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन से जुड़े कर्मचारी आवश्यक रूप से प्रतिभाग करने का कष्ट करेंगे यदि आने वाले भविष्य को सुरक्षित रखना है तो इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक कर्मचारी उपस्थित होने का कष्ट करेंगे ताकि आंदोलन की अग्रीम रूप रेखा की तैयारी की जा सके।