उत्तराखंड

I.A.G. उत्तराखंड के नेतृत्व में सामाजिक संगठनों ने की विधायक और जिलाधिकारी के साथ बैठक

उत्तरकाशी, 15 अगस्त 2025: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय में आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम के पश्चात I.A.G. उत्तराखंड की कन्वेनियर श्रीमती कुसुम घिल्डियाल के नेतृत्व में लोक हितैषी मंच और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने गंगोत्री विधायक माननीय सुरेश चौहान से मुलाकात की। इस दौरान I.A.G. उत्तराखंड, लोक हितैषी मंच और इस्पेर इंडिया के उत्कर्ष द्विवेदी द्वारा आपदा राहत कार्यों और अनुभवों को विधायक जी के साथ साझा किया गया। विधायक सुरेश चौहान ने I.A.G. की कन्वेनियर कुसुम घिल्डियाल और उनकी टीम की बातों को गहनता से सुना और सामाजिक संगठनों को सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “मेरे लायक जो भी कार्य होगा, मैं सदैव आपके साथ हूं।” उन्होंने धराली में हाल ही में आई हृदयविदारक आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि इस आपदा से पूरा क्षेत्र प्रभावित हुआ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अन्य प्रभावित गांवों के लोगों का भी हमें ध्यान रखना है उन्हे भी किसी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है, क्योकि सड़क मार्ग के अवरोध होने के कारण नायी चुनौती सामने आ रही हैं। तत्पश्चात जिलाधिकारी कार्यालय में I.A.G. उत्तराखंड की कन्वेनियर श्रीमती कुसुम घिल्डियाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्रीमती मुक्ता मिश्रा, लोक हितैषी मंच के एडवोकेट पदम दत्त जोशी, नागेंद्र दत्त, दिनेश भट्ट, विजयेश्वर प्रसाद डंगवाल, करण सिंह, इस्पेर इंडिया के उत्कर्ष द्विवेदी, लोक चेतना मंच के अनमोल बिष्ट और एफीकोर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों पर चर्चा हुई। सभी ने एकजुट होकर प्रभावित समुदायों के लिए कार्य करने की बात की। यह बैठक सामाजिक संगठनों और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने स्वतंत्रता दिवस की भावना को जीवंत रखते हुए समाज सेवा और आपदा प्रबंधन में सक्रिय योगदान देने का संकल्प दोहराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button