उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग: सोनप्रयाग पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा, 57 पेटी पकड़ी

रुद्रप्रयाग की सोनप्रयाग पुलिस ने 02 अलग-अलग मामलों में 32 पेटी व 25 पेटी शराब लगभग साढ़े चार लाख की कुल 684 बोतल (312 बोतल, 312 हाफ, 864 क्वार्टर) शराब बरामद की। इस साल की यात्रा अवधि में 2148 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है, बरामद हुई कुल शराब का अनुमानित मूल्य ₹ 13,96,200 है। जबकि कुल 45 मुकदमे दर्ज कर 74 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है।

दरअसल, यात्रा के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले ही यात्रा पड़ावों पर शराब की खेप पहुंचाने व कम मेहनत से ही मालामाल होने का सपना संजोये शराब तस्कर पुलिस के चंगुल में फंस गये। अलग-अलग मामलों में कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस को शराब बरामदगी में सफलता हासिल हुई।

पुलिस ने वाहन संख्या यूके 13 टीए 1477 (आर्टिका कार) को रोकने पर वाहन चालक द्वारा वाहन को हड़बड़ी में रोककर वाहन को उसी हालत में छोड़कर फरार हो गया, पुलिस ने वाहन को चेक किया तो इस वाहन में कुल 32 पेटी मैक्डॉवल मार्का शराब बरामद हुई। पुलिस के स्तर से वाहन को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर लिया गया है।

पुलिस इनका पता लगाने में जुटी थी कि सूचना मिली कि यही लोग पहले भी एक बार इस क्षेत्र में आये हैं, आवश्यक पूछताछ और शक के आधार पर एक रेस्टोरेन्ट से कुल 25 पेटी मैक्डॉवल मार्का शराब के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इस दौरान शराब की रखवाली कर रहा दूसरा व्यक्ति मौके से खिसक लिया, बाद में पता चला कि ये भी अभियुक्त का सागिर्द था। इस मामले में भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार हुए अभियुक्त ने स्वीकार किया है कि इनका उद्देश्य प्रचलित केदारनाथ यात्रा पड़ावों तक शराब को भिजवाना था। सबसे बड़ी बात कि बरामद हुई कुल 57 पेटी शराब में 312 बोतल, 312 अद्दे (हाफ), 864 पव्वे (क्वार्टर) बरामद हुए है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
सुन्दर सिंह मिंगवाल पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम गैठाणा, पो0 कोट बांगर, तहसील व जिला रुद्रप्रयाग।

वॉंछित अभियुक्त:-
प्रहलाद सिंह मिंगवाल पुत्र दरम्यान सिंह निवासी ग्राम गैठाणा, पो0 कोट बांगर, तहसील व जिला रुद्रप्रयाग व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button