उत्तरप्रदेशशिक्षा
डिजिटल युग में भी अध्ययन के लिए प्रकाशित बुक्स का विशेष महत्वः वीसी
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के केन्द्रीय पुस्तकालय में पुस्तक मेले का शुभारम्भ

मुरादाबाद। ख़ास बातें
पुस्तक मेले में देश और विदेश के 50 से अधिक पब्लिकेशन्स के नवीनतम संस्करण
चिकित्सा विज्ञान के स्नातक और परास्तनातक के विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी
केन्द्रीय पुस्तकालय में तीन दिनी यह पुस्तक मेला 11 जनवरी तक चलेगा
तीर्थकर महावीर यूनिवर्सिटी में केन्द्रीय पुस्तकालय और तरूण बुक्स प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली की ओर से तीन दिवसीय पुस्तक मेले का फीता काटकर टीएमयू के कुुलपति प्रो. रघुवीर सिंह ने शुभारम्भ किया। इस मौके पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. अजय पन्त, मेडिकल सुप्रीटेन्डेंट और लाइब्रेरी एडवाइसजरी कमेटी के कन्वीनर प्रो. वीके सिंह, पुस्तकालायध्यक्ष डॉ. मौहम्मद नासिर के संग-संग तरूण बुक्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और जनरल मैनेजर श्री पूरन ढौढियाल की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। यह पुस्तक मेला 11 जनवरी तक चलेगा। कुलपति ने मेले में प्रदर्शित पुस्तकों के संग्रह का अवलोकन किया। उन्हांेने कहा कि डिजिटल युग में भी अध्ययन के लिए प्रकाशित पुस्तकों का विशेष महत्व है। उन्हांेने इसे चिकित्सा विज्ञान के स्नातक और परास्तनातक के विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी बताया, जिससे वह एक ही स्थान पर अपने विषयों से सम्बन्धित नई पुस्तकों के साथ-साथ पूर्व की पुस्तकांे के नवीनतम संस्करण कों प्राप्त कर सकते हैं।

मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. अजय पन्त ने सभी एमबीबीस, एमएस और एमडी के विद्यार्थियों को पुस्तक मेले में पुस्तकों के अवलोकन के लिए प्रेरित किया, जिससे चिकित्सा से सम्बन्धित सभी विद्यार्थियों को नवीनतम ज्ञान की प्राप्ति हो सके। मेडिकल सुप्रीटेन्डेंट और लाइब्रेरी एडवाइसजरी कमेटी के कन्वीनर प्रो. वीके सिंह ने उपलब्ध प्रिन्ट पुस्तकों के साथ डिजिटल रूप में उपलब्ध पुस्तकों पर भी चर्चा की और इस प्रकार के आयोजन को स्टुडेंट्स के लिए लाभकारी बताया। पुस्तकालायध्यक्ष डॉ. मौहम्मद नासिर ने बताया कि पुस्तक मेले में देश और विदेश के 50 से अधिक प्रकाशनोें जैेसे- एलडब्ल्यूडब्ल्यू, एल्सेवियर, सीआरसी, रूटलेज, विली, टी/एफ, एमजीएच, स्प्रिंगर, सीबीएस, एपीएच, अमेरिकन पब्लिकेशन होडर की नवीनतम संस्करणों की पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को मेले में अपने विषय से सम्बन्धित अधिक से अधिक पुस्तकें प्राप्त करने का और देखने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के सभी विभागीय प्रभारी, अध्यापकगण आदि उपस्थित रहे। अंत में सभी अतिथियों का पुस्तकालय परिवार की ओर से डॉ. संजीव कुमार ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर श्री महेश सिंह, श्री राजीव कुमार, श्री पवित्र त्यागी आदि भी मौजूद रहे।