Uncategorized

अस्कोट आराकोट अभियान 2024 के समापन पर नाटक “चिपको” की शानदार प्रस्तुति

अस्कोट आराकोट अभियान 2024 के समापन पर पद्मश्री डॉ शेखर पाठक की मूल कृति ‘हरी भरी उम्मीद’ पर आधारित कला दर्पण की नाट्य प्रस्तुति “चिपको” का राजकीय इंटर कालेज आराकोट में सफ़ल मंचन हुआ। नाटक का आलेख, परिकल्पना एवं निर्देशन डॉ. सुवर्ण द्वारा किया गया।

इस नाटक में मनीषा राणा द्वारा किए गए गौरा देवी के दमदार अभिनय के साथ अन्य महिलाओं में तनिषा हस्तवाण, मैबिश चौहान, रिया आर्य, कशिश जंखटा ने क्रमश: इंद्री देवी,भादी देवी, हरकी देवी, मूसी देवी का अभिनव बेहतरीन/उम्दा रहा।

नन्हीं बच्चियों के किरदार में जानवी चौहान व आसना रावत ने बखूबी निभाया। ठेकेदार भल्ला और उसके मुंशी के चरित्रों में चेतन रोहली एवं ओम राणा अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। अन्य कलाकारों ने भी अपनी-अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया। घनश्याम रतूड़ी ‘सैलानी’, नरेंद्र सिंह नेगी एवं अतुल शर्मा के गीतों ने नाटक को गति देते हुए जन जागरण कर आह्वान किया।

मंच पीछे के मंच निर्माण, मंच सामग्री, ध्वनि प्रभाव, गीत-संगीत, कोरियोग्राफी, वेशभूषा, रुप सज्जा आदि नाटक के अनुरूप थी। तकनीकी पहलुओं को सजाने-संवारने और प्रभावशाली बनाने में नरेन्द्र रावत, महावीर रवांल्टा, सुरक्षा रावत, प्रवेश तिवारी, राकेश रावत, रुपेश चौहान, गणेश राणा व विनोद वर्तत्वाल आदि की अहम् भूमिकाओं ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

जनपद उत्तरकाशी के यात्रा दल संयोजक शिक्षक सुरक्षा रावत ने बताया कि चिपको आंदोलन एवं अस्कोट आराकोट अभियान के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह विशेष नाट्य प्रस्तुति की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button