श्रीनगर। श्रीनगर की वाणी नौटियाल ने अंग्रेजी विषय में उच्च शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए जरूरी नेट/जेआरएफ परीक्षा 99.86 परसेंटाइल के साथ पास की है।
मूल रूप से श्रीनगर की रहने वाली वाणी नौटियाल ने गत वर्ष दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमए की परीक्षा पास की थी। कड़ी मेहनत के साथ उन्होंने पहले साल में उच्च शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए जरूरी नेट/जेआरएफ परीक्षा 99.86 परसेंटाइल अंकों के साथ उत्तीर्ण की।
वाणी स्व. प्रो. राजेश नौटियाल की बेटी हैं। प्रो. नौटियाल गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, ऋषिकेश में भूगोल के प्राध्यापक थे और गत वर्ष उनका निधन हो गया था। पापा की बेहद लाडली रही वाणी अब उनके पद चिन्हों पर आगे बढ़ रही है। नेट परीक्षा पास कर उन्होंने इसकी शुरूआत कर दी है।
दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। उनकी माँ रीना नौटियाल देहरादून में स्कूल शिक्षिका हैं।