
आज दिनांक 15/ 5/ 2022 को महिला उत्थान सशक्तिकरण मे मीटिंग हुई जिसका विषय ट्रस्ट की बहनो के द्वारा रामलीला का मन्चन करना सभी बहनो ने इसमे भाग लेने की अनुमति जताई । और कल शाम से रोज प्रेक्टिस होगी ।आज ही के दिन हमारे ट्रस्ट की बहन श्रीमती सरिता कुरियाल जी जो सार्थक प्रयास पोर्टल की सम्पादक भी है का जन्मदिन भी था जिसे सभी बहनो ने धूमधाम से मनाया । इस मौके पर ट्रस्ट की अध्यक्ष रेनू रौतेला , कोषाध्यक्ष रजनी तडियाल, सहसचिव गुड्डी नेगी, सुषमा बिजलियाँ, सन्तोष पाण्डेय, विमला पवार, विमला पोखरियाल, अरूणाशर्मा सौरव नेगी और अन्य सभी लोग उपस्थित थे ।