दाक्ष्यम आयुर्वेद द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन।
दाक्ष्यम आयुर्वेद क्लिनिक एवं पचकर्म केंद्र द्वारा श्री सनातन धर्म मंदिर, नेहरू कॉलोनी, धर्मपुर में गत रविवार को एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न आयुर्वेदिक सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया, शिविर का अयोजन दाक्ष्यम आयुर्वेद क्लिनिक एवं पचकर्म केंद्र के मुख्य चिकित्सक डॉ. अनुज नौटियाल ने किया जिन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श के माध्यम से रोगियों को उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान बताया और उनकी सेहत के प्रति जागरूकता बढ़ाई । साथ ही नाड़ी परीक्षण के द्वारा रोगियों की स्वास्थ्य स्थिति का गहन विश्लेषण किया गया अथवा शिविर में आए रोगियों को मुफ्त आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया ।
इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों तक आयुर्वेद की महत्वपूर्ण सेवाएं पहुँचाना था, जिससे आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
शिविर में आए रोगियों ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे अपने स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
शिविर में 60 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति देखी गई, जिनमें छोटे बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक शामिल थे, सभी आयुर्वेद के समग्र लाभों का पता लगाने के लिए उत्सुक थे।
दाक्ष्यम आयुर्वेद क्लिनिक एवं पचकर्म केंद्र का यह प्रयास समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और सेवा भावना को प्रदर्शित करता है।उनकी सेवाओं में पचकर्म, अग्निकर्म, आयुर्वेदिक औषधि वितरण, और योग परामर्श शामिल हैं।
इस आयोजन की सफलता को देखते हुए दाक्ष्यम आयुर्वेद भविष्य में और अधिक ऐसे शिविरों का आयोजन करने की योजना बना रहा है, जिसका उद्देश्य व्यापक स्तर पर मरीज़ों तक पहुंचना और समग्र स्वास्थ्य प्रथाओं को बढ़ावा देना है।