
थाना पुलिस लंबगांव द्वारा थाना अध्यक्ष महिपाल सिह रावत के नेतृत्व मे बच्चाें काे भिक्षा नही शिक्षा दाे अभियान के तहत लालमाटा से लंबगांव बाजार हाेते हुये महेड देवता मंदिर तक जन जागरूकता रैली निकाली गयी तथा लाउड स्पीकर के माध्यम से बच्चाें काे अनिवार्य रूप से शिक्षा से जाेडकर शिक्षित बनाने का आहवान किया गया गया रैली के पश्चात लंबगांव गाेल चाैराहे पर थाना अध्यक्ष महिपाल सिह रावत ने कहा कि पुलिस द्वारा प्रदेश भर मे बच्चाें काे भिक्षा नही शिक्षा दाे अभियान के तहत जन जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं उन्हाेने सभी लाेगाें से अपने आसपास के लाेगाें काे घर घर शिक्षा का द्दीप जलाकर अपने बच्चाें काे स्कूल भेजकर शिक्षित बनाते हुये एक बेहतर शिक्षित समाज की कल्पना काे साकार करने का आहवान कियाजन जागरूकता अभियान मे सामाजिक कार्यकर्ता एंव पञकार केदार बिष्ट , राेशन रांगड, पुलिस कांसेटेबल शेखर नेगी, धन सिह, मुकेश चमाेली , नवीन नाैटियाल, नीरज आदि शामिल थे।