
प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच की बैठक 22 जनवरी काे राइका लंबगांव मे आयाेजित की जायेगी उक्त आशय की जानकारी देते हुये नागरिक सम्मान मंच के अध्यक्ष धूम सिह रांगड, एंव द्वारिका प्रसाद भट्ट ने बताया कि पूर्व के वर्षाें मे कस्तूरबा गांधी दिवस काे मातृ दिवस मनाया जाता था लेकिन काेराेना काल के चलते प्रतिवर्ष 22 फरवरी काे राइका लंबगांव मे बडी धूम धाम के साथ मनाये जाने वाले कस्तूरबा गांधी दिवस कार्यक्रम आयाेजित नही हाे पाया उन्हाेने बताया कि इस वर्ष पुन: 22 फरवरी काे कस्तूरबा गांधी दिवस काे बडी धूम धाम के साथ मातृ दिवस के रूप मे मनाया जायेगा जिसमे पूर्व के वर्षाें मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियाें,एंव बेहतर कार्य करने वाले लाेगाें काे सम्मानित किया जायेगा उन्हाेने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा काे तैयार किये जाने काे लेकर रविवार 22 जनवरी काे राइका लंबगांव मे आयाेजित बैठक मे क्षेञ के सभी समाज सेवियाें ,बुद्दिजीवी वर्गाें एंव स्थानीय लाेगाें से उपस्थित हाेने का आहवान किया