![](https://sarthakprayash.com/wp-content/uploads/2023/04/download-1.jpeg)
पूर्व आउटसोर्स सुरक्षा कार्मिकों द्वारा जिला प्रशासन को दिए गए प्रत्यावेदन के आलोक में को एम्स के प्रशासनिक अधिकारियों तथा उक्त कार्मिकों के बीच बैठक हुई ।
जिसमें उनकी मांगों पर विचार विमर्श किया गया। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह की देखरेख में आयोजित बैठक में एम्स के अधिकारियों व जिला प्रशासन के नुमाइंदों ने हिस्सा लिया। प्रशासन की पहल पर पूर्व में एम्स में आउटसोर्सिंग पर कार्य कर चुके सुरक्षाकर्मियों की लंबित मांगों पर चर्चा की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि जल्द ही उक्त प्रकरणों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व सुरक्षाकर्मियों ने अपनी रोजगार संबंधी मांग को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद जिला प्रशासन की पहल पर बृहस्पतिवार देरशाम एम्स में संयुक्त बैठक में उनके लंबित प्रकरणों पर विमर्श किया गया।
बैठक में एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने उक्त कर्मियों को आश्वस्त किया कि वर्तमान
में एम्स में सेवा प्रदान कर रहीं आउटसोर्स एजेंसियों को उक्त कर्मियों को सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए निर्देशित किया जाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सत्यनिष्ठा से कार्य करने वाले सभी आउटसोर्स कर्मियों को आउटसोर्सिंग द्वारा समायोजित कर लिया जाएगा।
बैठक में चिकित्सा अधीक्षक संजीव मित्तल, डाक्टर भरत भूषण, विनीत कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शशिकांत, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल, विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय के अलावा जिला प्रशासन के प्रतिनिधि, पुलिस अधिकारियों औरर लगभग 140 पूर्व कर्मचारियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।