टैक्स का पैसा विकास के लिए दिया है न कि मुफ्त राशन के लिए

राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार : जब 70 करोड़ लोग अभी भी गरीब है तो गरीबी कहां से मिट गई यह सरकार कर क्या रही 70 करोड़ लोगों को राशन मुफ्त में दे रही है क्यों दे रही है इसलिए कि देश अभी गरीबी के कगार में खड़ा है 70 करोड़ लोग कम नहीं होते कर क्या रही सरकार कहां मिट गई गरीबी और यह तो हमारा टैक्स का पैसा है अपना टैक्स का पैसा विकास के लिए दिया है न कि मुफ्त राशन के लिए समाज कहां गई सवाल क्यों नहीं पूछ रहे सरकार से समाज क्यों मौन है हमारा अधिकार सरकार से पूछने का है सरकार को जवाब देना होगा गरीबी क्यों नहीं मिटी क्योंकि हमारा पैसा टैक्स का पैसा नेता लोग अपने संसाधनों में सुख सुविधाओं में खर्च कर रही है अगर यह खर्च कम हो जाए नेता लोग साधारण हिसाब से चलें जैसे पहले थे तो गरीबी मिट जाएगी इनको बंगला चाहिए गाड़ी चाहिए सिक्योरिटी चाहिए और संसाधन चाहिए क्यों किसका डर है आपको समझ में नहीं आ रहा।