घनसाली, टिहरी। शिक्षक दिवस के अवसर पर देश भर में तमाम जगहों पर भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित हुए ।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा भिलंगना द्वारा शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर भिलंगना विकास खंड के तमाम शिक्षक एवं प्रबुद्धजन लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे क्षेत्रिय विधायक शक्ति लाल शाह ने दीप प्रज्वलित करके और मां शारदा की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने समाज में शिक्षकों के अहम योगदान को नमन किया और सभी शिक्षकों का उत्साह वर्धन भी किया । जबकि शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 80 शिक्षकों को सम्मानित भी किया
वहीं विधायक शक्ति लाल ने देश के पूर्व राष्ट्रपति रहे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन किया और उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में देश को दिए योगदान और उनके जीवन पर प्रकाश डाला जिस कारण हम आज उनकी जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं।
विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे हैं | वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। वहीं इस अवसर पर आज भिलंगना विकास खंड से कई शिक्षक सेवानिवृत्त भी हुए और उन्हें सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट, गजेंद्र असवाल, हिम्मत नेगी, क्षे.पं.स. जितेंद्र कठैत, टिहरी गढ़वाल शिक्षक संघ शाखा के अध्यक्ष चंद्रवीर नेगी, भिलंगना संघ के अध्यक्ष महावीर धनियाल, कोषाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, महामंत्री मनमोहन नौटियाल, शिक्षक विजय राम जोशी, मनोज नौटियाल, विजेंद्र असवाल, गोपाल भंडारी, विजेंद्र कोहली, शिक्षिका सुनीता रतूड़ी, दुर्गा कठैत, कुसुम राज, सारिका आदि तमाम पांच सौ से अधिक शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।