नई टिहरी। जाखणीधार ब्लॉक का राजकीय इंटर कॉलेज कनैलधार अब पूर्व प्रमुख स्व. रघुनाथ सिंह राणा के नाम से जाना जाएगा। प्रदेश सरकार की ओर से इसके आदेश जारी किए जाने के बाद रविवार को टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने नामाकरण का शुभारंभ किया। कहा कि आजीवन जन संघर्ष करने वाले स्व. राणा को यह सरकार और जनता की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
रविवार को जीआईसी कनैलधार के नामकरण पूर्व प्रमुख स्व. रघुनाथ सिंह राणा के नाम से करते हुए विधायक धन सिंह नेगी ने कहा क्षेत्र के विकास में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख रहते हुए जाखणीधार ही नहीं बल्कि नई टिहरी में भी नागरिक मंच के अध्यक्ष रहते हुए कई संघर्ष किए। कहा कि सरकार ने टिहरी बांध प्रभावितों के हित में कई अहम निर्णय लिए हैं। नकद प्रतिकर के अलावा भूमि और अन्य मुआवजा देने का सरकार ने निर्णय लिया है। उन्होंने विद्यालय भवन निर्माण के लिए एक 93 करोड़ की डीपीआर को जल्द स्वीकृति दिलाई जाएगी। उन्होंने विद्यालय के लिए चार कंप्यूटर देने की भी घोषणा की। प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम नेगी ने कहा कि स्व. राणा ने टिहरी बांध विस्थापितों के लिए लड़ाई लड़ी है। सरकार ने उनके नाम से स्कूल का नामकरण कर सही निर्णय लिया है।
स्व. राणा की पत्नी देवेश्वर देवी और पुत्र रविंद्र राणा, राकेश राणा ने सरकार और विधायक का आभार जताया। इस अवसर पर केदारनाथ की पूर्व विधायक शैलारानी रावत, जाखणीधार प्रमुख सुनीता देवी, चंबा प्रमुख शिवानी बिष्ट, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, अनीता कंडियाल, जगदंबा रतूड़ी, मस्ता सिंह नेगी, विजय गुनसोला, प्रधानाचार्य रघुनाथ रावत, जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट, विमला खणका, सतेंद्र धनोला, हरीश भट्ट, सीईओ एसपी सेमवाल, जगंदबा बेलवाल, उदय रावत, धर्म सिंह रावत, उर्मिला राणा, प्रकाश लाल, मान सिंह रौतेला, रविंद्र सेमवाल, भगवती रतूड़ी, प्रदीप भट्ट, चंडी प्रसाद डबराल, कमल सिंह महर, बुद्धि पुंडीर, गंभीर तोपवाल, शिवराज सजवाण, जयपाल गुसाईं, जीतेंद्र राणा, महाजन पंवार, गबर सिंह गुनसोला, कुलदीप गुनसोला, जगवीर खरोला, टीटी राणा, उत्तम नेगी आदि उपस्थित थे।