तीज क्वीन काताज रजनी तड़ियाल जी के नाम रहा
महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट द्वारा तीज का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट द्वारा . अपने कार्यालय में तीज का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ट्रस्ट की मातृशक्तियो द्वारा अनेक कार्य क्रम प्रस्तुत किये गये। जिसमें सभी मातृशक्तियो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । जिसमें चीयर रेस में प्रथम स्थान में शालिनी बडोनी , दुसरे व तृतीय स्थान में क्रमशः यशोदा रावत व प्रिया सकलानी रहे। चम्मच में नींबू रखकर दौड़ने की प्रतियोगिता बड़ी रोचक रही। जज तक पहुंच थे हुए ।मात्र दो ही प्रतियोगी के नींबू चम्मच में रहे। जिसमें क्रमशः। शालिनी बडोनी व मीरा लिंगवाल ने बाजी मारी। और नृत्य प्रतियोगिता में सबने अपने मनमोहक प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें प्रथम स्थान शालिनी राणा, द्वितीय स्थान मनीषा शर्मा,व तृतीय स्थान में एकता गुप्ता रहे। कार्य क्रम की अध्यक्षता महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रेनू रौतेला जी के द्वारा की गई। उन्होंने कार्य क्रम में उपस्थित सभी मातृशक्तियो का धन्यवाद किया। और आगामी वर्षों में भी ऐसे ही सहयोग की अपील की जिससे कार्य क्रम को ओर भव्या बनाया जाये। कार्य क्रम में ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष श्रीमती रजनी तड़ियाल जी। मिडिया प्रभारी श्रीमती मीरा लिंगवाल। आरती राणा। शालिनी राणा, सुषमा बिज्जलवान , कपिला सकलानी, मंजु सकलानी, एकता गुप्ता, आरजु रौतेला, यशोदा रावत, मनीषा शर्मा, सुनिता मंगवाईं,कामक्षी रावत, प्रिया सकलानी, प्रीति सकलानी, सीमा कटारिया। आदि मातृशक्तियां उपस्थित रहे।