
उत्तरकाशी। राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के भौतिक विज्ञान विभाग में 44 वर्षों से कार्यरत वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक पी एन नौटियाल के सेवानिवृत होने के अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा भव्य विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नौटियाल जी ने महाविद्यालय में रहते हुए कंप्यूटर केंद्र का संचालन भी किया। नौटियाल जी का मधुर व्यवहार, शालीनता, मृदुभाषिता तथा कर्तव्य निष्ठा की वजह से पूरा महाविद्यालय परिवार एक साथ विदाई देने एकत्रित हुआ। इस अवसर पर वनस्पति विभाग के डॉ परमार ने सेवानिवृत्ति पर शुभकामनायें देते हुए स्वरचित कविता प्रस्तुत की। भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरविन्द रावत ने नौटियाल जी को भावी जीवन के लिए बधाई दी। प्राचार्य प्रो सविता गैरोला ने श्री नौटियाल जी को शाल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया। साथ ही उनको जीवन के आने वाले दिनों के लिए अछे स्वास्थ्य, दीर्घ आयु और यशस्वी जीवन की कामना की।वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री श्रद्धा नन्द सेमवाल जी ने नौटियाल जी का विदाई संदेश पढ़ा ।