विश्वनाथ पुर्व सैनिक कल्याण समिति का 17वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया
उत्तरकाशी, 17 जुलाई 2023 : का विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति का 17वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
समिति का गठन, पूर्व सैनिकों वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याण के लिए 17 जुलाई 2007 को उत्तरकाशी में स्थापना की गई है। तब से लेकर अब समिति ने लगातार अपने उद्देश्यों के अलावा शासन एवं प्रशासन के साथ मिलकर आम जनमानस का सहयोग का निर्वाह किया है।
संस्था को आम जनमानस से सराहना मिलती रहती है जिला शासन प्रशासन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी संगठन के कार्यों से प्रभावित होकर संगठन की सराहना करते रहते हैं इस अवसर पर शहीद स्वा बिपिन शाह की माता श्रीमती क्रितमा देवी को सम्मानित किया गया और इस अवसर पर NCC बटालियन के सरदार सहिवान व pi स्टाफ को सम्मानित किया गया।
शौर्य स्थान ज्ञानसू में सम्मान में श्रद्धांजलि सभा की गई। इस अवसर पर समिति के संरक्षक मेजर आर एस जमनाल साहब, अध्यक्ष सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह साहब व कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर तेजमल सिंह साहब, सचिव बलबीर सिंह सहसचिव चन्दमोहन सिंह पंवार, शम्भू सिंह पंवार, कप्तान केशर चन्द रमोला, एम एम भट्ट, इंद्रमणि भट्ट, सूबेदार जयान्द जोशी साहब, सूबेदार जगत सिंह पंवार साहब, मीडिया प्रभारी गोपेश्वर प्रसाद भट्ट व समस्त पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।