देहरादून । 15 अगस्त- सहकार भारती उत्तराखण्ड महानगर देहरादून की ओर से महानगर कार्यालय 12 बीघा परिसर इन्द्रलोक इन्क्लेव बालावाला देहरादून में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यालय प्रांगण में सहकार भारती उत्तराखण्ड महानगर अध्यक्ष श्री मणिराम नौटियाल के द्वारा सुबह 9:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया गया। स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव समारोह के कार्यक्रम का संचालन महामंत्री नरेश चन्द्र कुलाश्री के द्वारा किया गया। ध्वजारोहण समारोह में राष्ट्रगान एवं भारत माता की जय, स्वतंत्रता दिवस फले-फूले, बन्दे मातरम् एवं जय हिन्द के लगातार उद्घोष से वातावरण गुंजायमान होता रहा। श्री मणिराम नौटियाल ने अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता के अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए सभी से सभी को देश और समाज की खुशहाली के लिए सेवा एवं समर्पण के भाव से अपने नागरिक कर्तब्य निभाने का आह्वाहन किया।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के आमजन की खुशहाली के लिए सभी के सहयोग से सहकार भारती उत्तराखण्ड महानगर देहरादून हर सम्भव प्रयास करने के लिए संकल्पित है। ध्वजारोहण कार्यक्रम में सहकार भारती उत्तराखण्ड महानगर देहरादून के अन्य पदाधिकारीगण एवं सहकार भारती उत्तराखण्ड से जुड़े ब्यक्तियों सर्वश्री नत्थी सिंह राणा, सुधीर कुमार जोशी, देवाशीष गौड़, विवेकानंद पन्त, डा० राकेश कुमार, श्री रमेश कुड़ियाल, श्रीमती कांता नौटियाल एवं श्रीमती सरिता कुड़ियाल आदि भारी संख्या में अन्य लोग भी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के उपरान्त पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यालय परिसर में अलग-अलग प्रजाति के पौधों का बृक्षारोपण किया गया। कार्यालय में श्री मणिराम नौटियाल जी की अध्यक्षता में एक परिचर्चा गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। बैठक में परिचर्चा में भाग लेते हुए श्रीमती सरिता कुड़ियाल ने समाजसेवा एवं स्वरोजगार से संबृध्दि के अपने अनुभव एवं कतिपय समस्याओं को साझा किया गया तथा इनके समाधान के लिए सुझाव दिये गये। वर्तमान चुनौतियां का सामना करते हुए सहकार भारती संगठन किन-किन क्षेत्रों में अहम भूमिका निभा सकता है के विषय में चर्चा में श्री सुधीर कुमार जोशी, श्री नत्थी सिंह राणा, नरेश चन्द्र कुलाश्री, डा० राकेश कुमार श्री रमेश कुड़ियाल एवं श्रीमती कांता नौटियाल ने भी अपने विचार रखे तथा कतिपय सार्थक सुझाव दिए गये। श्री मणिराम नौटियाल ने सभी प्रतिभागियों के सुझावों पर विचार कर भविष्य में शीघ्र ही कतिपय स्वयं सहायता समूहों एवं विशेषज्ञों एवं समाज के रोल माडल लोगों को आमंत्रित कर महानगर कार्यालय परिसर में एक बड़ा कार्यक्रम करने का आश्वासन दिया गया। परिचर्चा गोष्ठी के अन्त में महामंत्री नरेश चन्द्र कुलाश्री के द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया गया।