उत्तराखंड

प्रतिमायन चौक कालोनी कल्याण समिति नत्थनपुर के प्रतिनिधि मण्डल ने अनेक समस्याओं को लेकर विधायक जी से की वार्ता

देहरादून : प्रतिमायन चौक कालोनी वार्ड नं० 95 नत्थनपुर देहरादून की पेयजल, सड़क, बिजली की समस्याओं के समाधान एवं क्षेत्र में सार्वजनिक पार्क निर्माण के सम्बन्ध में प्रतिमान चौक कालोनी कल्याण समिति के प्रति मण्डल ने श्री बृज भूषण गैरोला माननीय विधायक डोईवाला विधानसभा से उनके एकता विहार ‘बी’ ब्लाक नत्थनपुर देहरादून स्थित आवास पर भेंटकर 7 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया एवं वार्ता की गई। वार्ता के दौरान जल संस्थान के द्वारा क्षेत्र में नई मुख्य पेयजल लाइन बिछाने एवं पेयजल लाइन घरेलू संयोजन के लिए अनुबंधित संविदा फर्म के उप प्रोजेक्ट प्रबन्धक श्री अनिल कुमार एवं उनके फील्ड सुपर वाइजर तथा उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास संस्थान के द्वारा अनुबंधित सीवेज लाइन एवं सड़क निर्माण प्रोजक्ट फर्म के साइट इंजीनियर भी उपस्थित थे।

समिति के संयोजक – श्री नरेश चन्द्र कुलाश्री के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल में शामिल समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने विस्तार पूर्वक कालोनी की निर्माणाधीन सड़कों, बिछाई गई नई पेयजल लाइन एवं कालोनी निवासियों के घरों में पेयजल कनेक्शन एवं विजली पोल न होने की समस्याओं पर चर्चा में प्रतिभाग कर विचार व्यक्त किये गये। श्री नरेश चन्द्र कुलाश्री ने उत्तराखण्ड जल संस्थान विभाग एवं निर्माण कार्यकारी संविदा फर्म की लापरवाही एवं अकुशल फीटरों के द्वारा त्रुटिपूर्ण लाइन बिछाने, अधिकांश घरों में कनेक्शन न होने, जगह-जगह लाइनों के लीकेज के कारण सड़क क्षतिग्रस्त होने से कालोनी निवासियों की समस्याओं को उठाया गया।

इसके अतिरिक्त उनके द्वारा मोहकमपुर फ्लाईओवर शिव मंदिर एवं मौसम विज्ञान केन्द्र कार्यालय के मध्य खाली पड़े सरकारी भूखण्ड पर कालोनी वासियों एवं आसपास की कालोनियों के निवासी महिला व पुरुष बरिष्ठजनों, बच्चों एवं अन्य क्षेत्रीय जनता के सुबह-शाम घूमने एवं बैठने हेतु जनहित में सार्वजनिक पार्क बनवाने की मांग को उठाई गयी। घरों में जल संयोजन के सम्बन्ध में रमेश उपाध्याय ने कहा कि बार-बार शिकायत करने पर भी निर्माण एजेंसी के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा घरों मे पेयजल के संयोजन नहीं किये जा रहे हैं। सदस्य वीपीएस भण्डारी ने काफी दिनों तक नई पेयजल लाइन से कनेक्शन न होने की शिकायत के बावजूद समाधान न होने पर उनके एवं उनकी लेन के अन्य निवासी श्री जीएस बिष्ट जी के द्वारा हालत की मजबूरी बस अपने निजी धन से ब्यय कर पानी के पाइप व मिस्त्री को मजदूरी देकर अपने घर के कनेक्शन कराये जाने की बात बताकर इसे निर्माण कार्यकरी संविदा संस्था गैर जिम्मेदाराना रवैया बताया गया।

प्रदीप कुमार शुक्ला के द्वारा बताया गया कि उनकी लेन में उनके तथा कई अन्य घरों में अभी तक नई पेयजल कनेक्शन न हुए हैं। जबकि उनके घर के गेट के बाहर नई पेयजल लाइन के टूटने के कारण भारी मात्रा में पानी सड़क पर जमा हो रहा है जिससे अनावश्यक पानी की बर्बादी साथ-साथ सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है। योगेश्वर प्रसाद देवराड़ी ने लेन न० 5 में सीवेज लाइन के अधूरे कार्य को काफी समय से पूरा न करने की समस्या बताई गई। समिति के संरक्षक श्री वीएस धानिक ने कालोनी के लेन नं० 4 के एकता विहार ‘बी’ ब्लाक कालोनी ओर आखिरी छोर पर विद्युत पोल न होने के कारण गैर अंधेरा होने की समस्या उठाई गई तथा एक विद्युत पोल एवं लाइट लगाने का निवेदन किया गया।

सदस्य श्री राधाकृष्ण पन्त ने कालोनी एवं आसपास की कालोनियों के लोगों के हमेशा आवाजाही एवं दुकानों से खरीदारी के कारण सुबह-शाम सबसे ब्यस्तम चौराहे – प्रतिमायन चौक के सौंदर्यीकरण व हाई मास्क एलईडी लाइट लगवाने की मांग की गई। विधायक श्री बृजभूषण गैरोला ने मौके पर उपस्थित निर्माण कार्यकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि इंजीनियर एवं प्रबन्धन के अधिकारियों से भी समस्याओं के उत्पन्न होने के कारणों की जानकारी प्राप्त की गई।

सभी की बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के पश्चात उत्तराखण्ड जल संस्थान के अधीन पेयजल लाइन बिछाने एवं प्रत्येक घर में नई बिछाई गई लाइन से संयोजन करने हेतु अनुबंधित निर्माण कार्यकारी संस्थाओं के उपस्थित इंजीनियर एवं प्रबन्धन अधिकारियों को मौके पर स्वयं निगरानी कर एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गये। सीवेज लाइन कार्य एवं मानकों के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण सड़कों के निर्माण के लिए मौके पर उपस्थित प्रतिनिधि अधिकारियों को दिये गये। प्रतिमायन चौक के सौन्दर्यीकरण एवं हाई मास्क लाइट लगाने हेतु भी हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के मोकमपुर फ्लाईओवर के नीचे शिव मंदिर के निकट स्थित खाली भूखण्ड पर जनहित में क्षेत्रीय जनता के उपयोग के लिए सार्वजनिक पार्क के निर्माण हेतु नत्थनपुर समन्वय समिति देहरादून की मांग पर उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को लिखा गया था। माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रकरण जिलाधिकारी देहरादून को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।

विधायक डोईवाला विधानसभा श्री बृज भूषण गैरोला ने प्रतिमायन चौक कालोनी कल्याण समिति के प्रतिनिधि मण्डल को उनके विधानसभा में किये जा रहे विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी देते हुए आश्वासन दिया गया कि समिति की ओर से ज्ञापन में दी गई सभी समस्याओं के समाधान कराने एवं जनहित में उठाई गई अन्य मांगों के पूरा किये जाने का आश्वासन दिया गया। समस्याओं एवं जनहित की मांगों के सम्बन्ध में डोईवाला विधानसभा के मा० विधायक से हुई सार्थक वार्ता पर समिति के प्रतिनिधि मण्डल में शामिल सभी सदस्यों ने संतुष्टि ब्यक्त कर समिति की ओर से आभार जताया गया। प्रतिमायन चौक कालोनी कल्याण समिति नत्थनपुर देहरादून के इस प्रतिनिधि मण्डल में संयोजक – नरेश चन्द्र कुलाश्री, संरक्षक – विष्णु सिंह धानिक के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी व सदस्य राधाकृष्ण पन्त, रमेश उपाध्याय, वीपीएस भण्डारी, प्रदीप कुमार शुक्ला, अनिल सिंह डुंगरियाल, योगेश्वर देवराड़ी एवं शैलेन्द्र सेमवाल आदि कुछ अन्य लोग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button