दाे दिवसीय शरद कालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न
लंबगांव: ओणेश्वर महादेव मंदिर देवल के प्रांगण मे आयाेजित राैणिया संकुल की दाे दिवसीय शरद कालीन क्रीडा प्रतियाेगिता पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हाे गई है शरदकालीन क्रीडा प्रतियाेगिता मे जूनियर बालिका वर्ग की 400 मीटर दाैड में गीतांजलि बिष्ट प्रथम एंव प्रतिज्ञा दितीय स्थान पर रही जबकि इसी प्रतिस्पर्धा की 200 मीटर दाैड मे अंजलि बिष्ट प्रथम तथा सिया दितीय तथा 100 मीटर दाैड मे आरूषी प्रथम आैर रितिका दितीय रही बालिका जूनियर वर्ग लंबी कूद मे गीतांजलि बिष्ट प्रथम एंव रिया दितीय रही , ऊंचीकूंद मे रिया प्रथम साेनाली दितीय ,गाेला फेंक मे मानसी प्रथम एंव साेनाली दितीय रही जबकि चक्का फेंक मे साेनाली प्रथम एंव मानसी दितीय रही प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 400 मीटर दाैड मे अंकुश रमाेला ,200 मीटर मे सुभम कलूडा, 100 मीटर मे आदर्श बिष्ट, तथा 50 मीटर दाैड मे अरूणाेदय राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि इसी प्रतिस्पर्धा की बालिका वर्ग 400 मीटर दाैड मे आरूषी , 200 एंव 100 मीटर दाैड मे गाैरी ने ही प्रथम स्थान प्राप्त किया लाेकनृत्य मे राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय सुजडगांव एंव श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल लंबगांव ने क्रमश: प्रथम एंव दितीय स्थान प्राप्त किया क्रीडा प्रतियाेगिता संपन्न हाेने के पश्चात क्रीडा समन्वयक राम सिह बिष्ट एंव संकुल समन्वयक मनीष राजपूत ने प्रतिभागियाें काे प्रमाणपञ एंव मैडल देकर पुरूषकृत किया इस माैके पर संजय रावत, बिजेंद्र पंवार, बलबीर रांगड, सुनीता देवी, गीता नेगी, प्रदीप नेगी, वरूण गुप्ता, राहुल रांगड, सुरेंद्र राणा, प्रेम प्रकाश जाेशी, संजय टम्टा, नमिता भट्ट, महेंद्र रावत, बलबीर रावत, अंजना सैलानी, नैन सिह, राहुल रमाेला, वर्षा रानी, किरन देवी, आदि माैजूद थे।