सुप्रसिद्ध लोक गायक पद्मश्री प्रीतम भरतवाण से मिला उत्तरांचल उत्थान परिषद का प्रतिनिधि मण्डल
देहरादून 08 जनवरी: उत्तरांचल उत्थान परिषद के द्वारा चलाए जा रहे सम्पर्क अभियान के तहत आज दिनांक 08 फरवरी 2024 को उत्तरांचल उत्थान परिषद के केन्द्रीय महामंत्री श्री राम प्रकाश पैन्यूली जी के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक गायक पद्मश्री प्रीतम भरतवाण से उनके देहरादून स्थित आवास पर मिला। इस भेंट वार्ता में उन्हें सम्मान स्वरूप वार्षिक पत्रिका ‘हिमांजलि’ भेंट की गई ।
भेंट वार्ता के दौरान परिषद के महामंत्री राम प्रकाश पैन्यूली के द्वारा उन्हें उत्तरांचल उत्थान परिषद के द्वारा संस्थापक डा० नित्यानंद जी के इस वर्ष जन्म दिवस 09 फरवरी 2024 को ‘ग्राम गौरव दिवस’ के रुप में मनाये जाने की जानकारी दी गई तथा स्वर्गीय डा० नित्यानंद जी के जीवनकाल में उनके द्वारा किए गये सामाजिक कार्यों की जानकारी दी गई तथा अवगत कराया गया कि उत्तरांचल उत्थान परिषद जोकि उत्तराखण्ड का एक सशक्त शीर्ष सामाजिक संगठन है, सभी जनपदों में ग्रामोत्सव एवं अन्य विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से संस्कार केन्द्र संचालित करता है, उत्तराखण्ड के गांवों में लोगों को दुग्ध ब्यवसाय, पारंपरिक जैविक खेती, स्थानीय क्षेत्र में सम्भावित फलों एवं सब्जियों के उत्पादन में स्वावलंबन एवं स्वरोजगार से आर्थिक स्थिति सुधारने में लोगों के मार्गदर्शन एवं सहायता कर लोगों एवं समाज के उत्थान का कार्य कर रहा है।
यह संगठन आर्थिक स्वावलंबन एवं उत्तराखण्ड की देवसंस्कृति, समृद्ध परम्पराओं के संरक्षण का प्रखर हिमायती है। पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने प्रतिनिधि मंडल में शामिल अन्य लोगों की बातों को भी ध्यान से सुना। उनके द्वारा देश-विदेश में देवसंस्कृति के कार्यक्रमों के माध्यम से यहां देवसंस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में अपने अनुभवों को साझा किया तथा उत्तरांचल उत्थान परिषद के सामाजिक कार्यों में भविष्य में हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधि मण्डल में महामंत्री राम प्रकाश पैन्यूली के अतिरिक्त श्री तेजराम सेमवाल, शम्भू प्रसाद पुरोहित, नरेश चन्द्र कुलाश्री एवं श्री विपुल जोशी शामिल थे। सुप्रसिद्ध लोकगायक पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने उत्तरांचल उत्थान परिषद के द्वारा विभिन्न आयामों के माध्यम से किये जा रहे जन कल्याणकारी सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए सभी सदस्यों को साधुवाद दिया।