अल्मोड़ा। जिले में वन विभाग के नियमों के विरूद्ध अवैध लीसे का खेल जोरों से चल रहा है। शिकायत पर वन विभाग की टीम ने देवलीखान स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी की। जहां भारी मात्रा में लीसा, वार्निस, तारपीन तेल व बिरोजा बरामद हुआ है। टीम द्वारा फैक्ट्री में स्टॉक का मिलान व रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है। इधर वन विभाग की इस कार्रवाई के बाद लीसा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल, वन विभाग को लंबे समय से लीसा फैक्ट्रियों में वन विभाग के मानकों के खिलाफ अवैध लीसा एकत्रित किए जाने की शिकायत मिल रही थी। वन प्रभाग अल्मोड़ा की टीम ने देवलीखान स्थित एक लीसा फैक्ट्री में अचानक छापेमारी की। जहां भारी मात्रा में लीसा, वार्निस, तारपीन व बिरोजा पाया गया।
डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि देवलीखान स्थित लीसा फैक्ट्री में स्टॉक का मिलान कार्य जारी है। साथ ही कागजों व अभिलेखों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्टॉक अधिक मात्रा में होने के चलते मिलान कार्य में समय लग रहा है। रिकॉर्ड के मिलान व दस्तावेजों की जांच के बाद ही स्टॉक से संंबंधित सही जानकारी मिल सकेगी। जांच के बाद ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।