सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड की बैठक 15 सितम्बर 2023 को आयोजित होगी

सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह कृषाली एवं महामंत्री गिरीश्चंद्र भट्ट द्वारा जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया गया कि प्रदेश द्वारा प्रायोजित बैठक 15 सितम्बर 2023 को 2-30 बजे अपराह्न उच्च प्राथमिक विद्यालय ऋषिकेश नगर पालिका नम्बर एक कोतवाली के सामने होनी निश्चित हुई है। इस बैठक में शाखा ऋषिकेश, ऋषिकेश ग्रामीण एवं मुनिकीरेती-ढालवाला तीनो शाखाओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक सदस्यों एवं पदाधिकारी उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
दूसरी ओर सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन शाखा नरेंद्र नगर के अध्यक्ष पी.के.ध्यानी एवं मंत्री रघुबीर सिंह भण्डारी नेता द्वय ने कहा कि शाखा की मासिक बैठक 15 सितम्बर 2023 को संघ के भवन नरेंद्र नगर में प्रात: 11 बजे होनी निश्चित हुई है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री के साथ प्रदेश संरक्षक आर. एस. परिहार एवं प्रदेश स्तर के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।बैठक में पेंशनरों की गोल्डन कार्ड के समाधान में सरकार की अनदेखी करने पर संगठन द्वारा आन्दोलन की रणनीति पर विचार विमर्श कर आन्दोलन की अग्रिम रणनीति तय की जायेगी।