उत्तरप्रदेश

टीएमयू अरिदिमिया चैंपियनशिप का ताज फोर्थ ईयर के सिर सजा

मुरादाबाद: तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के एनुअल फेस्ट अरिदिमिया-2023 का पुरस्कार वितरण समारोह, बकौल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य प्रो. एके सिंह, चिकित्सकों के लिए पेशेंट्स गॉड के गिफ्ट की मानिंद

ख़ास बातें
टीएमयू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य बोले, पेशेंट डॉक्टर्स का असली टीचर
अरिदिमिया-23 अदभुत, अविस्मरणीय और अकल्पनीय: प्रो. सीमा अवस्थी
पांच दिनी इंडोर और आउटडोर इवेन्ट्स में स्टुडेंट्स ने खूब बहाया पसीना
फोर्थ ईयर का कल्चरल, क्रिकेट, कबड्डी, फुटबाल आदि में उम्दा प्रदर्शन

सोशियोकल्चर इवेंट अरिदिमिया-2023 में एमबीबीएस अंतिम वर्ष के बैच ने सर्वाधिक पदक जीते। अंततः फोर्थ ईयर ने चैंपियन ऑफ चैंपियन्स की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। पवेलियन में आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह में हुनरमंद खिलाड़ियों को प्राचार्य प्रो. एनके सिंह, कल्चरल हेड एवम् पैथोलॉजी की एचओडी प्रो. सीमा अवस्थी आदि की गरिमामयी मौजूदगी में यह ट्रॉफी सौंपी गई। उल्लेखनीय है, एमबीबीएस फोर्थ ईयर ने क्रिकेट, कबड्डी, फुटबाल, वॉलीबाल, जेवलिन थ्रो, कल्चरल सरीखी इवेंट्स में उम्दा प्रदर्शन किया। इसके अलावा इंडोर और आउटडोर इवेन्ट्स के विजेताओं को मेडल्स और ट्रॉफियां देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रो. सुधीर सिंह, डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. इमरान, डॉ. दीप्ति, डॉ. विवेक आदि भी उपस्थित रहे। संचालन स्टुडेंट्स दीपशी सिंह, सौम्या जैन, आकांक्षा सिंह आदि ने किया।

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज के एनुअल फेस्ट अरिदिमिया-2023 के प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए प्राचार्य प्रो. एके सिंह ने कहा, अरिदिमिया-2023 मेडिकल कॉलेज की फोटो बुक में एक इतिहास के रूप में दर्ज हो गया है। हमारे भावी डॉक्टर्स का कल्चरल एक्टीविटिज और स्पोर्ट्स में प्रदर्शित टेलेंट अविस्मरणीय है। प्रो. सिंह ने कहा, जीवन भी स्पोर्ट की तरह है, जिस तरह आपने स्पोर्ट में जीत के लिए समर्पण दिखाया वैसा ही जज्बा हमें अपने प्रोफेशन के प्रति रखना चाहिए। भावी डॉक्टर्स को सतर्क करते हुए प्रो. सिंह बोले, आप लोग स्पोर्ट को स्पोर्टी-वे में ले सकते हैं, लाइफ को स्पोर्टी-वे में जी सकते हैं, लेकिन पेशेंट को कभी भी स्पोर्टी-वे में न समझें।

प्रो. सिंह बोले, डॉक्टर्स के लिए पेशेंट गॉड के गिफ्ट के समान होता है, इसीलिए पेशेंट की तुलना किसी अन्य से न करें। आप टीचर्स से अधिक पेशेंट को प्राथमिकता दें, क्योंकि पेशेंट ही आपका असली टीचर है। विजेता स्टुडेंट्स की हौसला अफजाई करते हुए बोले, यह खुशी की बात है कि आज आप सबके हाथों में ट्रॉफी है। इसके लिए आप सबको हार्दिक बधाइर्, लेकिन आपके करियर का प्रत्येक दिन आपके लिए ट्रॉफी है। जब एक पेशेंट स्वस्थ होकर आपको थैक्स बोलता है तो वह भी किसी ट्रॉफी से कम नहीं है। मेडिकल कॉलेज की कल्चरल हेड और पैथोलॉजी विभाग की एचओडी प्रो. सीमा अवस्थी ने कहा, अरिदिमिया-2023 मेडिकल कॉलेज के लिए किसी इतिहास से कम नहीं है। यदि कोविड-19 के पहले और बाद के अरिदिमिया पर नज़र डालें तो इस बार जैसा अरिदिमिया टीएमयू मेडिकल कॉलेज के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। इस बार हमारे स्टुडेंट्स की ओर से अरिदिमिया-2023 की प्लानिंग, मैनेजमेंट और एक से बढ़कर एक परफोर्मेंस दीं, वास्तव में वे अदभुत, अविस्मरणीय और अकल्पनीय है। अंत में उन्होंने सभी स्टुडेंट्स को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अरिदिमिया-2023 के प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में एमबीबीएस फोर्थ ईयर की ओर से विप्लव मित्तल, शिव आशीष मलिक, अनन्त सिंह, यशवर्धन त्रिवेदी, शिवम यादव, अनिमेष तिवारी, रितिक नारंग, वर्षा भाटी, आरूषी शर्मा, तनवी गोयल, अदिति मिश्रा, इशिका सिंह आदि की भी मौजूदगी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button