उत्तराखंड सचिवालय संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू से शिष्टाचार भेंट की
उत्तराखंड सचिवालय संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा आज राज्य के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू से शिष्टाचार भेंट की गई मुख्य सचिव द्वारा नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी गई साथ ही आश्वस्त किया गया की नई कार्यकारिणी के साथ संवाद स्थापित करते हुए उनकी उचित मांगो पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
सचिवालय संघ के द्वारा सबसे पहले कार्य करने के आसन को शुद्ध करने करने का अनुरोध मुख्य सचिव से किया गया संघ द्वारा कार्मिको के बैठने की उचित व्यवस्था करने सफाई की व्यवस्था को ठीक कराने का प्रथम चरण मे अनुरोध किया गया मुख्य सचिव द्वारा संघ को इस संबंध मे एक ड्राफ्ट त्यार कर उन्हें उपलब्ध कराने के लिए कहा ताकि उस पर अमल किया जा सके
मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखंड सचिवालय संघ की नव निर्वाचित कार्य कारनी का यह तर्क न्याय संगत है सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं कार्य संस्कृति में बदलाव लानलाने के साथ ही सभी कार्यालयों कक्ष को साफ एवं स्वच्छ एवं व्यवस्थाओं को सही किया जाएगा संघ की मांगो पर चर्चा हेतु कल 3 जुलाई,2023 को संघ की कार्यकारनी की प्रथम बैठक संघ भवन मे 11:30 बजे रखी गयी है जिसमें मुख्य सचिव महोदय को व्यवस्थाओं से संबंधित ड्राफ्ट त्यार कर उपलब्ध कराया जाएगा।
आज सचिव सचिवालय प्रसासन विभाग के सचिव विनोद सुमन जी से भी भेंटवार्ता की गयी उनके द्वारा भी संघ को बधाई दी गयी आज वार्ता में उत्तराखंड सचिवालय संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार लखेरा महासचिव श्री राकेश जोशी के अतीरिक्त प्रतिनिधि मण्डल मे उपाध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली संयुक्त सचिव रणजीत सिंह रावत जगत दसीला कोषाध्यक्ष रमेश बर्थवाला सम प्रेषक लालमणि जोशी कार्यकारिणी सदस्य उत्सव सेमवाल, रमेश जोशी और प्रचार सचिव रेनू भट्ट आदि उपस्थित थे